प्रधानमंत्री ने 9वीं बार फेहराया लाल किले पर तिरंगा : ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किये

इस साल का 15 अगस्त बहुत खास है, क्यूंकि देश में स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है।

बच्चे, युवा या बुज़ुर्ग हो देश का हर एक नागरिक स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मना रहा और देश के प्रति अपना प्रेम और जोश दिखा रहा है।

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार 9वीं बार लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज फेहराया।

हर साल प्रधानमंत्री अपने भाषण में देश के अहम मुद्दों पर बातचीत करते और महत्वपूर्ण घोषणाएं करते है।

नागरिको को देश से जोड़ना, महिलाओं को उनका हक दिलाना और गरीबो के लिए कई कार्यक्रमों का ऐलान किया है।

‘हर घर तिरंगा’ समेत उन्होंने कई कार्यक्रम शुरू किये है।

बताया जा रहा है कि ‘हील इन इंडिया, हील बाय इंडिया’ (Heal in India, Heal by India) जैसे स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल का ऐलान संभव है।

ये भी बताया जा रहा कि सरकार ने अफ्रीकी, लातिन अमेरिकी, दक्षेस और खाड़ी जैसे 44 देशो की पहचान की जहां से बड़ी संख्या में लोग चिकित्सा उद्देश्यों के लिए भारत आते हैं।

यहां इलाज की लागत से लेकर गुडवत्ता सबका ध्यान रखा गया है।

हेमलता बिष्ट